"Qyao" इकॉनोमिक नेटवर्क क्या है ............
ये एक व्यापार है , सबसे पहले मै आपको बताना चाहुंगा कि आज ऑनलाइन सोशल नेट्वर्किंग पूरी दुनिया में १०० मिलियन डॉलर का व्यापार है । क़्यओ सोशल इकॉनोमिक नेटवर्क आज पूरी दुनिया में एकमात्र नेटवर्क है , जहाँ आप नए मित्र बनाने के साथ प्रतिमाह एक अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं ।
इस नेटवर्क में कोई भी परियोजना सदस्यों के हित को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है । इसमे दो प्रकार कि सदस्यता उपलब्ध है , पहली मुफ्त सदस्यता , दूसरी एलिट सदस्यता । एलिट सदस्यता शुल्क किसी भी दूसरी अच्छी साईट कि अपेक्षा बहुत ही कम है । आय प्राप्त करने के लिए पेड सदस्यता ज़रूरी नही है, आप फ्री सदस्यता से भी आय प्राप्त कर सकते हैं । हमारे देश में अंगरेजी कि अपेक्षा हिन्दी ज्यादा लोग समझते हैं , इसीलिए मैं इस
इन्टरनेट के व्यापार को आपको हिन्दी में समझाने कि कोशिश कर रहा हूँ । मुझे पुरा विश्वास है कि यदि आप पहले से इन्टरनेट का उपयोग करते हैं , तो आपको इसे समझने में कोई कठिनाई नही होगी । मेरे इस ब्लॉग को पुरा पढने के बाद भी आप कोई कठिनाई महसूस करते हैं तो मुझसे बेहिचक संपर्क कीजिये ।
सदस्य बनने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
"Qyao" ही क्यों ....................
* अच्छी मासिक आय , कुछ खर्च किए बगैर ।
* पी पी सी प्रोमो , पेड मेसेज , के साथ काफी कुछ ।
* यदि आप कंप्यूटर प्रशिक्षित हैं तो कस्टम और इकनॉमिक एवं सिटी यूनिट का उपयोग इसमे कर सकते हैं ।
* यदि आप अच्छा काम करते हैं तो आप यहाँ कम्युनिकेशन मेनेजर भी बन सकते हैं , और बिनाकोई शुल्क दिए आप एलिट सदस्यता भी प्राप्त कर सके हैं ।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ..
होम - मेम्बरशिप -फ्रंचिसे - ई बुक - एफ ऐ क्यू - टी ओ एस ..